सीजीएसटी अधीक्षक 20,000 रुपये की घूस लेते पकड़ा गया इंदौर मध्य प्रदेश October 25, 2024October 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveइंदौर, 25 अक्टूबर (ए) मध्यप्रदेश के खंडवा में लोकायुक्त पुलिस ने 20,000 रुपये की घूस लेने के आरोप में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग के अधीक्षक को शुक्रवार को पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।