Site icon Asian News Service

सीजीएसटी अधीक्षक 20,000 रुपये की घूस लेते पकड़ा गया

Spread the love

इंदौर, 25 अक्टूबर (ए) मध्यप्रदेश के खंडवा में लोकायुक्त पुलिस ने 20,000 रुपये की घूस लेने के आरोप में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग के अधीक्षक को शुक्रवार को पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि सीजीएसटी अधीक्षक मुकेश त्रिपाठी को रंगे हाथों पकड़ा गया, जब वह अपने सरकारी दफ्तर में एक लेखा फर्म के संचालक राहुल बिरला से 20,000 रुपये की कथित रिश्वत ले रहे थे।उन्होंने बताया कि यह रकम एक मेडिकल फर्म का निलंबित पंजीयन बहाल करने और सरकारी रिकॉर्ड में तीन अन्य फर्मों के पते तथा मोबाइल नंबर बदलवाने के एवज में ली गई जिसे त्रिपाठी की पतलून की जेब से बरामद किया गया।

डीएसपी ने बताया कि सीजीएसटी अधीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और रिश्वतखोरी के मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version