लखनऊ, 20 फरवरी (ए)। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) के पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना में बदलाव को मंजूरी दे दी है। जिसकी अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई है। इस परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत आयोग की परिधि में आने वाले समस्त पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पेट) में भाग लेना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा। इसके तहत
परीक्षा में पांच अंक सामान्य अंग्रेजी के लिए रखे गए हैं जिससे कि चयनित कर्मचारी द्वारा अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों व कोर्ट के आदेशों को पढ़ा और समझा जा सके। इस संबंध में जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि परीक्षा का उद्देश्य केवल अभ्यर्थियों की स्मरण शक्ति का परीक्षण ही न हो बल्कि तर्कशक्ति, समझ और विश्लेषण क्षमता का आकलन किया जाए। गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब लिखित परीक्षा में अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे। गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग होगी।
