गाजीपुर,15 मई (ए)। जिले के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के उसियां गांव निवासी अवसादग्रस्त मुख्य आरक्षी मुंशी सिंह यादव पुत्र स्व० रामवृक्ष सिंह यादव ने रात्रि 3:30 बजे उस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया,जिसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। उसने अपनी पत्नी तथा पांच संतानों को मौत के मुंह में धकेल दिया और फिर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
पैतालीस वर्षीय मुंशी सिंह यादव पुत्र स्व० रामवृक्ष सिंह यादव उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में जनपद फतेहपुर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वह चर्म रोग से पीड़ित होने के कारण अवसाद में थे। आज अलसुबह लगभग 3:30 बजे उन्होंने अपनी पत्नी रीना देवी उम्र-40 वर्ष व तीन पुत्रियों नेहा यादव उम्र 17 वर्ष, वर्षा यादव उम्र 10 वर्ष व सुधा यादव उम्र 5 वर्ष तथा दो पुत्रों श्यामसुंदर उर्फ सागर उम्र 8 वर्ष तथा कृष्णा यादव उम्र ढाई वर्ष को धारदार हथियार द्वारा घायल कर दिया और फिर स्वयं उसियां गांव के पास ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। दौराने इलाज पत्नी रीना देवी की जिला अस्पताल गाजीपुर में मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा जिला अस्पताल जाकर पीड़ितों से उनका हालचाल जाना गया तथा घटना के संबंध में जानकारी ली गई।