मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस और बलिया में कोरोना से निबटने के हालातों का जायजा लेंगे। रविवार 26 जुलाई की सुबह सीएम योगी दोनों जिलों में जाएंगे। यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि पहले बलिया में आजमगढ़ मंडल के तीन जिलों के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। उसके बाद वाराणसी के बीएचयू में बैठक होगी। सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। करीब डेढ़ महीने बाद सीएम योगी का पूर्वांचल में दौरा हो रहा है। आठ जून को सीएम आजमगढ़ और वाराणसी आए थे। इस दौरान आजमगढ़ में ट्रू-नॉट मशीन का शुभारंभ किया था और वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के ऑनलाइन पूजा की शुरुआत हुई थी।