सीएम योगी ने कोरोना से दिवंगत हुए पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रुपये देने का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 30 मई (ए)। कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कोरोना के शिकार दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी सीएम योगी के सचिव मृत्युंजय कुमार ने ट्विट कर दी।
गौरतलब है कि कोरोना काल में कवरेज के दौरान कई पत्रकार कोरोना से संक्रमित हो गए थे और कईयों का निधन हो गया। ऐसे में उनके परिजनों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ गई है। इसे देखते हुए योगी सरकार ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का फैसला किया है।