Site icon Asian News Service

महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा व न्यायिक जांच का सीएम योगी का ऐलान

Spread the love

लखनऊ,29 जनवरी (ए )। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ में भगदड़ हादसे की न्यायिक जांच की जाएगी और इस दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। महाकुंभ भगदड़ मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए कहा कि संगम तट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है। जिसमें 90 से ज्यादा लोग घायल हुए। जिसमें करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना दुखद है उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है।सीएम ने  कहा कि हम राज्य सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी कर रहे हैं। इसके साथ ही न्यायिक आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी स्वयं एक बार प्रयागराज का दौरा करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उन सभी मुद्दों पर गौर करेंगे। कमेटी की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार करेंगे। पूर्व आईपीएम वीके गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह भी कमेटी में शामिल होंगे।

Exit mobile version