लखनऊ, 15 सितम्बर (ए)।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के त्वरित विकास के लिए प्रतिबद्ध है और अच्छी सड़कें एवं अवस्थापना सुविधाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विस्तार और विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक है। सीएम योगी बुधवार को अपने सरकारी आवास पर जिला पंचायतों के तहत हॉटमिक्स पद्धति से 195.07 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 537.82 किलोमीटर लम्बे 509 ग्रामीण मार्गों तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 155 करोड़ रुपये की लागत से 1930 किलोमीटर लम्बे 692 ग्रामीण मार्गों के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
उन्होंने जिला पंचायतों द्वारा 33.75 करोड़ रुपये की लागत से 48.62 किमी लम्बे 14 ग्रामीण मार्गों के एफडीआर तकनीक से निर्माण कार्य तथा पीएमजीएसवाई की 4130.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले 6208.45 किलोमीटर लम्बे 886 ग्रामीण मार्गों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के त्वरित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अच्छी सड़कें एवं अवस्थापना सुविधाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विस्तार और विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक है। सरकार की मंशा है कि विकास का पूरा लाभ ग्रामीण जनता को मिले। ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को आवागमन के लिए अच्छी सड़कें उपलब्ध हों, ताकि वे इसका लाभ उठाते हुए अपना आर्थिक उन्नयन कर सकें और गांवों में खुशहाली आ सके।
