सीएम योगी का तंज, अब्बाजान के वैक्सीन लगवाते ही सब लगवाने लगे

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 17 अगस्त (ए)।यूपी में मंगलवार से शुरू विधानसभा के माॅनसून सत्र के दौरान विधान परिषद में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वो कौन चेहरे हैं जो कहते थे कि हम वैक्सीन नही लगवाएंगे। ये वैक्सीन भाजपा की है मोदी की हैं। अब जब अब्बाजान वैक्सीन लगाते हैं तो सब लगवा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश ने क्या किया बात रख चुका हूं। पीएम और राज्य ने क्या किया ये किसी से छिपा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोरोना की शुरूआत हुई तो यूपी में टेस्टिंग की क्षमता नहीं थी। आगरा में जो पहले मरीज थे उनका सैंपल पुणे गया था, लेकिन आज यूपी में 4 लाख प्रतिदिन टेस्ट की क्षमता है। आज सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला राज्य यूपी ही है। हमने हर दूसरे प्रदेशाें में फंसे लोगों की यूपी में सकुशल वापसी करवाई। मुख्यमंत्री ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को अब्बाजान शब्द असंसदीय लगने लगा है। क्या वे बताएंगे ये शब्द कब से असंसदीय हो गया है। —