अलीगढ़ (उप्र), 22 नवंबर (ए) अलीगढ़ जिले में एक कोचिंग सेंटर के मालिक को 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं तथा अभिभावकों का एक समूह इकट्ठा हुआ और सेंटर के मालिक धनंजय पर आरोप लगाया।उसने बताया कि भीड़ में आक्रोश बढ़ता देख आरोपी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। उसने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया जिसके बाद धनंजय को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मयंक पाठक ने बताया कि पीड़िता को थाने बुलाया गया और उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
