महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और रोडवेज बस में टक्कर, तीन लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

जौनपुर (उप्र): 30 जनवरी (ए) जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तड़के प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और एक रोडवेज बस के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि महराजगंज जिले के समदेऊआ थाना क्षेत्र में स्थित धनहानायक गांव के निवासी संजय सिंह (45), उनकी पत्नी विद्यावती (43), महेश तिवारी (52) और उनकी पत्नी किरण देवी (47) गोरखपुर जिले के खोरावर गांव निवासी बिंदु सिंह (40) और गोरखपुर के ही झगहा गांव निवासी विमला देवी (50) प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर कार से अपने घर लौट रहे थे।तभी कार की सिकंदराबाद डिपो की रोडवेज बस से सीधी टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया।इस दुर्घटना में कार चालक संजय सिंह (45), बिंदु सिंह (40) और विमला देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा महेश तिवारी (52), विद्यावती सिंह (43) और किरन देवी तिवारी (47) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया. हालांकि, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.