जाति जनगणना कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं : राहुल गांधी राष्ट्रीय November 5, 2024November 5, 2024Asia News ServiceSpread the loveहैदराबाद: पांच नवंबर (ए) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह तेलंगाना में जाति जनगणना सुनिश्चित करने और देश में जाति जनगणना के लिए राज्य को एक मॉडल के रूप में पेश करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।