भोपाल, 25 सितंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस और उसके नए ‘घमंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक का ‘अनिच्छा से’ समर्थन किया क्योंकि उनके पास कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि अगर उन्हें ( विपक्षी गठबंधन) मौका दिया गया तो वे इससे (इस विधेयक से) पीछे हट जायेंगे।
