Site icon Asian News Service

कांग्रेस को एक महीने में मिला 15 करोड़ रुपये का चंदा

Spread the love

नयी दिल्ली: 18 जनवरी (ए) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चंदा एकत्र करने के उसके अभियान के तहत गत एक महीने में पार्टी को 15 करोड़ रुपये मिले हैं।

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि पार्टी ने 18 दिसंबर को ऑनलाइन दान अभियान शुरू किया था और 31 दिनों में पार्टी ने 15 करोड़ रुपये जुटाए हैं।उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे अभियान का 31वां दिन है। हमने तीन लाख से अधिक वैध लेनदेन के माध्यम से सफलतापूर्वक 15 करोड़ रुपये जुटाए हैं।’’कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से 18 दिसंबर को लोगों से दान लेने का अभियान शुरू किया और पहले दिन पार्टी को 1.38 लाख रुपये का दान दिया। इस अभियान का उद्देश्य इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के वास्ते संसाधन जुटाना है।

Exit mobile version