किन्नर अखाड़ा में शामिल ममता कुलकर्णी को लेकर फिर विवाद,की गई पदमुक्त

राष्ट्रीय
Spread the love

महाकुंभ नगर: 31 जनवरी (ए) पूर्व अभिनेत्री एवं हाल ही में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनाई गईं ममता कुलकर्णी को लेकर अब अखाड़े के कथित संस्थापक ऋषि अजय दास ने आपत्ति जताते हुए उन्हें व किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को ही पदमुक्त करने की शुक्रवार को घोषणा कर दी।

अजय दास ने शुक्रवार को अपने शिविर में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करके कहा कि किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को पद से मुक्त किया जाता है। उन्होंने कहा, “त्रिपाठी ने सनातन धर्म और देश हित को दरकिनार करके देशद्रोह जैसे मामले में लिप्त ममता कुलकर्णी को अखाड़े की परंपरा का अनुपालन किए बगैर सीधे महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक कर दिया।”लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने यह फैसला बिना मेरी जानकारी के लिया, जिसके कारण उन्हें भी अखाड़े से निष्कासित किया गया है.”ऋषि अजय दास ने कहा, “ममता कुलकर्णी को अखाड़े में शामिल करना और उन्हें महामंडलेश्वर का पद देना एक गंभीर भूल थी. यह अखाड़ा की परंपराओं और नियमों के खिलाफ है. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने यह फैसला बिना मेरी जानकारी के लिया, जिसके कारण उन्हें भी अखाड़े से निष्कासित किया गया है.”