Site icon Asian News Service

यूपी के सहारनपुर से भी हटा कोरोना कर्फ्यू,शेष जिलों पर फैसला कल

Spread the love

 

लखनऊ, 07 जून (ए)। यूपी केे सहारनपुर जिले से भी कोराेना कर्फ्यू हटा दिया गया है। इस तरह प्रदेश के अब 72 जिलों से कोरोना कर्फ्यू नहीं है। लखनऊ गोरखपुर और मेरठ से कोरोना कर्फ्यू हटाने पर कल चर्चा होगी। इन्हीं तीनों जिलों में इस समय कोरोना के 600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9  के साथ विभिन्न जिलों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या पर विचार किया। कम होती संक्रमण दर के मद्देनजर जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रखने के लिए 600 सक्रिय केस का मानक तय किया गया है। बैठक में बताया गया कि आज सहारनपुर में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से कम हो गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्थिति में यहां सप्ताह में पांच दिन सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट देने का आदेशा दिया। साप्ताहिक व रात्रिकालीन बन्दी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में लागू होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में एक्टिव केस की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए। इन जिलों के संबंध में मंगलवार को विचार किया जाना उचित होगा। सीएम ने आगाह किया कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। 

Exit mobile version