Site icon Asian News Service

यूपी के इन 15 जिलों में खत्म हो गया कोरोना, प्रदेश में 446 एक्टिव केस

Spread the love

लखनऊ,14 अगस्त (ए)। यूपी के 15 जिलों में वैश्विक महामारी का फिलहाल एक भी मामला सक्रिय नहीं है। वहीं राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या घट कर 446 रह गई है। राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक 15 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं। अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बहराइच, चित्रकूट, फरुर्खाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। 

उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 49 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 26 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 446 है। अब तक 06 करोड़ 88 लाख 62 हजार 712 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 02 लाख 38 हजार 218 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 64 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 85 हजार 689 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

Exit mobile version