IIT मद्रास में कोरोना का विस्फोट, 25 और नए मामले आए सामने

राष्ट्रीय
Spread the love


चेन्नई, 23 अप्रैल (ए)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)-मद्रास में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 55 हो गई। तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रधान स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन के अनुसार शुक्रवार तक आईआईटी-एम में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 30 थी। उन्होंने कहा, मामलों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। सैंपलों को जीनोम अनुक्रमण विश्लेषण (वायरस के स्वरूप की पहचान) के लिए भेज दिया गया है…उम्मीद है कि 2-3 सप्ताह में विश्लेषण परिणाम आ जाएंगे।
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर भारी वृद्धि होने लगी है। पिछले 24 घंटों के दौरान में कोरोना के 2,527 नये मामले सामने आए। देश में बुधवार को 19,13,296 कोरोना टीके लगाए गए और देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,87,46,72,536 डोज दी जा चुकी है। 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 2,527  नये मामले सामने आए। इसी के साथ देश में दर्ज कुल मामलों की संख्या 4,30,54,952 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.76 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर स्थिर है।