जौनपुर, 14 अप्रैल (एएनएस )। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आज 724 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी जिले में हडकंप मचा है । कल भी यहां 260 मरीज कोरोना के मिले थे।
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए यहां बताया कि आज प्राप्त 2668 जांच रिपोर्ट में 724 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 1944 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है । जिले में कोरोना वायरस सेअब तक110 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आज यहां जिला अस्पताल।में कई कर्मियों के पाजिटिव पाये जाने से सील कर दिया गया है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अनिल कुमार शर्मा सहित 32 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये । जिला अस्पताल की ओपीडी पूरी तरह से 2 दिन के लिये बंद कर दी गई है।
