Site icon Asian News Service

देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे के अंदर आए 2.73 लाख नए केस

Spread the love


नई दिल्ली, 19 अप्रैल (ए)। भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए। करीब 25 लाख नए मामले बीते महज 15 दिन के भीतर सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है।

सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं तथा एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 पर पहुंच गई।

देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार पहुंच गए थे। इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए। लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन का वक्त लगा।

संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19,29,329 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 12.81 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 86 प्रतिशत रह गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,29,53,821 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.19 प्रतिशत हो गई है।

भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 18 अप्रैल तक 26,78,94,549 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 13,56,133 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

जिन 1,619 संक्रमितों की मौत हुई उनमें 503 मरीज महाराष्ट्र से, 170 मरीज छत्तीसगढ़ से, 161 मरीज दिल्ली से, 127 मरीज उत्तर प्रदेश से, 110 मरीज गुजरात से, 81 मरीज कर्नाटक से, 68 मरीज पंजाब से, 66 मरीज मध्य प्रदेश से, 50 मरीज झारखंड से, 42-42 मरीज राजस्थान और तमिलनाडु से, 29 मरीज हरियाणा से, 28 मरीज पश्चिम बंगाल से और 25 मरीज केरल से थे।

मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले कुल 1,78,769 लोगों में से 60,473 लोग महाराष्ट्र से थे, 13,351 कर्नाटक से, 13,113 तमिलनाडु से, 12,121 दिल्ली से, 10,568 पश्चिम बंगाल से, 9,830 उत्तर प्रदेश से, 7,902 पंजाब से और 7,410 लोग आंध्र प्रदेश से थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरने वाले 70 फीसदी से अधिक लोग अन्य रोगों से पीड़ित थे।

Exit mobile version