जौनपुर, 19 अप्रैल (एएनएस )। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आज 501 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी जिले में हडकंप मचा है । कल भी यहां 394मरीज कोरोना के मिले थे।
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए यहां बताया कि आज प्राप्त 3212 जांच रिपोर्ट में 501 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 2645 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है । जिले में कोरोना वायरस सेअब तक112 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
जौनपुर में कोरोना कहर,501 नये कोरोना पॉजिटिव मिले
