जौनपुर, 24 अप्रैल (एएनएस )। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आज 572 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी जिले में हडकंप मचा है । कल भी यहां 726 मरीज कोरोना के मिले थे।
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए यहां बताया कि आज प्राप्त 2990 जांच रिपोर्ट में 572 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 2418 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है । जिले में कोरोना वायरस सेअब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
जौनपुर में कोरोना कहर,572 नये कोरोना पॉजिटिव मिले
