नई दिल्ली,24 अप्रैल (ए)। देश में
24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 2 हजार 593 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 44 मरीजों की मौत हुई। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल मरीजों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 57 हजार 545 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 5 लाख 22 हजार 193 संक्रमित जान गंवा चुके हैं। देश में 15 हजार 873 मरीजों का इलाज जारी है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड के 44 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 5,22,193 पर पहुंच गयी। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।
कोरोना: देश में लगातार दूसरे दिन ढाई हजार से ज्यादा नए मरीज
