लखनऊ, 01जनवरी(ए)। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते कुछ दिनों में लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण फिर राज्य में मई-जून जितने केस मिलने लगे हैं। राहत की बात यह है कि फिलहाल अधिकांश संक्रमितों को अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ रही। वे होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। मगर संक्रमण का ग्राफ इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि महज एक सप्ताह में प्रदेश में 1124 नए कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। बीते 24 घंटे में 383 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। यदि हालात यही रहे तो जल्द कुछ और पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।
दूसरी लहर की भयावहता के बाद जून-जुलाई से प्रदेश में कोरोना केसों के संख्या में लगातार कमी दर्ज की गई। यह सिलसिला नवंबर के अंत तक चला। मगर दिसंबर में एक बार फिर केस बढ़ने की शुरूआत हो गई। सिर्फ 26 दिसंबर से 01 जनवरी के बीच ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1124 नए मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि इस दौरान राज्य सरकार ने जांच का दायरा भी बढ़ाया है। पहले औसतन डेढ़ लाख के करीब होने वाली जांचें अब दो लाख प्रतिदिन के करीब पहुंच गई हैं।
यूपी में तेजी से फिर पैर फैला रहा कोरोना, 24 घंटे में मिलें 383 नए केस
