Site icon Asian News Service

यहाँ बढ़ रहा कोरोना का कप्पा वैरिएंट, अब तक 11 मरीज मिले

Spread the love

जयपुर,14 जुलाई (ए)। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ गई है, लेकिन कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट ने चिंता भी बढ़ा दी है। डेल्टा और डेल्टा प्लस के बाद अब कोरोना का कप्पा वैरिएंट सामने आया है। राजस्थान में कप्पा वैरिएंट के अब तक 11 मरीज सामने आ चुके हैं, जिससे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राजस्थान में अब तक कप्पा वैरिएंट के 11 मरीज मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि 11 मरीजों में से 4-4 मरीज जयपुर और अलवर के हैं। दो मरीज बाड़मेर से और एक भीलवाड़ा से है। डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कप्पा वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कम जानलेवा है। उन्होंने लोगों से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने की अपील की है। राजस्थान में 13 जुलाई तक कोरोना के 9.53 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं। मंगलवार को बीते 24 घंटे में यहां 28 मरीज मिले हैं। अब तक 9.43 लाख से ज्यादा ठीक भी हो चुके हैं जबकि 8,945 लोगों की मौत हो चुकी है। वैरिएंट किस मायने में ज्यादा खतरनाक – डेल्टा वैरिएंट तेजी से लोगों को संक्रमित करता है और रेसिस्टेंट अधिक होते हैं. – कप्पा वैरिएंट अन्य के मुकाबले ज्यादा तेजी से लोगों को संक्रमित करता है और तेजी से फैलता है. – अल्फा वैरिएंट सामान्य नॉवेल कोरोना वायरस की अपेक्षा तेजी से स्प्रेड होता है।

Exit mobile version