Site icon Asian News Service

भारत में कोरोना का नया वैरिएंट एक्सई मिला, मचा हडकंप

Spread the love


नई दिल्ली-मुंबई , 06 अप्रैल (ए)। भारत में कोरोना वायरस का नया एक्सई (XE) वैरिएंट दस्तक दे चुका है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार को एक्सई वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार एक्सई वैरिएंट ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो स्ट्रेन्स BA.1 और BA.2 को मिलाकर बना है। इस वैरिएंट को लेकर सामने आई शुरुआती रिसर्च से पता चलता है कि यह ओमिक्रॉन की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक संक्रामक हो सकता है। एक्सई वैरिएंट का पहला मामला इसी साल 19 जनवरी को यूके में मिला था। 
अब मुंबई में पहले केस की पुष्टि होने के बाद भारत में भी इस वैरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी का खतरा मंडराने लगा है। थाईलैंड और न्यूजीलैंड में भी XE वेरिएंट का पता चला है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इसके म्यूटेशन के बारे में और कुछ कहने से पहले और डेटा की आवश्यकता है। मुंबई में पहला केस मिलने के बाद इस वैरिएंट के लक्षण को जानना जरूरी हो गया है।

जहां तक इसके लक्षण और गंभीरता की बात है तो कुछ में इसके हल्के लक्षण हो सकते हैं तो कुछ मामले गंभीर भी हो सकते हैं।

– इस वायरस की गंभीरता काफी कुछ टीकाकरण पर निर्भर है। जिनको टीका लगा है उनमें इसके हल्के लक्षण हो सकते हैं। बिना टीकाकरण वालों में लक्षण गंभीर भी हो सकते हैं।

Exit mobile version