नई दिल्ली, 01जून (ए)। देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के लगभग डेढ़ लाख से नीचे नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या भी घटी है लेकिन यह अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 27 हजार 510 नए मामले दर्ज किेए गए हैं। आज जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में #COVID19 के 1,27,510 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,81,75,044 हुई। 2,795 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,31,895 हो गई है।
