नई दिल्ली, 11 मई (ए)। कोरोना के कहर से जूझ रहे देश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों एवं संक्रमण में कमी आई है। इस दौरान देशभर में कुल 3877 मौतें दर्ज की गई हैं तथा 3,29,325 नए संक्रमण आए हैं। संक्रमण में कमी की वजह इस दौरान कम जांच होना हो सकता है, क्योंकि कुल 14.74 लाख जांच हुए हैं। जबकि रोज 18-19 लाख जांच हो रहे थे। लेकिन मौतों में थोड़ी कमी सकारात्मक संकेत माना जा सकता है। देश में बीते 24 घंटे में 3,55,745 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब तक 1,90,21,207 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी से होने वाली मौत के आंकड़ों में भी कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 3877 मरीजों की जान चली गई है। अब तक 2,50,025 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है।
