Site icon Asian News Service

अदालत ने आप नेता सत्येन्द्र जैन को जमानत दी

**EDS: FILE PHOTO** New Delhi: In this file photo dated July 24, 2018, then Delhi Health Minister Satyendar Jain at a press conference, in New Delhi. Jain was on Thursday, May 25, 2023, admitted to the Deen Dayal Upadhyay Hospital after he collapsed in Tihar Jail. (PTI Photo/Vijay Verma)(PTI05_25_2023_000045B)

Spread the love

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (ए) दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में “सुनवाई में देरी” और “लंबे समय तक जेल में रहने” का हवाला देते हुए जमानत दे दी।

जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 30 मई, 2022 को उनसे कथित तौर पर जुड़ी चार कंपनियों के जरिए धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा, “मुकदमे में देरी और 18 महीने की लंबी कैद के मद्देनजर और इस तथ्य को देखते हुए कि मुकदमा शुरू होने में लंबा समय लगेगा आरोपी राहत के लिए पात्र है।”

न्यायाधीश ने 50 हजार रुपये के जमानत बॉण्ड भरने और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर राहत देने का फैसला सुनाया।

ईडी का मामला 2017 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जैन के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी पर आधारित है।

Exit mobile version