Site icon Asian News Service

गो तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार, गो मांस व असलहा बरामद

Spread the love

गाजीपुर‌। स्वाट/सर्विलांस एवं थाना शादियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने गो – तश्कर को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
बताते चलें कि रविवार को गोकशी की सूचना मुखबिर द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना शादियाबाद को दी। इस पर थाना पुलिस टीम ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में चुन्नू कुरैशी पुत्र दाईल कुरैशी, सेराज अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी मसउदपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर, शादाब आलम पुत्र गुलाम नवी निवासी तुलसीपुर तेलपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर तथा मोहम्मद राजा कुरैशी उर्फ साजिल पुत्र मोहम्मद मेराज कुरैशी निवासी मु0 निगाहीबेग खुदाईपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर रहे। कड़ाई से पूछताछ किया तो चारों व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दो गोवंश को काटकर उसका मांस बेचने हेतु ग्राम मोहब्बतपुर सड़क के किनारे बने पुराने खंण्डहर के पास बोरो में व स्कूटी के शीट के नीचे डिग्गी में छिपाया है। इस पर विश्वास करके चारो व्यक्तियों की निशादेही पर गोवंश का मांस बरामद किया गया। दौराने बरामदगी एक अभियुक्त चुन्नू कुरैशी पुत्र दाईल कुरैशी निवासी मसउदपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर ने पुलिस को धक्का देकर पुराने खंण्डहर की ओर झाँड़ियों की तरफ भागा। वहां उसने पूर्व मे खण्डहर व झाँडियों में छिपाकर रखे असलहे को निकालकर,आड़ लेकर पुलिस को लक्ष्य कर फायर करने लगा। पुलिस द्वारा जबाबी फायर किया गया तो बदमाश के बाये पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसको प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी भेजा गया है। पुलिस ने मौके से उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा 315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद मय टीम, थानाध्यक्ष नंन्दगज मय हमराह तथा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Exit mobile version