ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की कोशिश, संचालक की दादी की गोली मारकर हत्या छत्तीसगढ़ जशपुर November 5, 2024November 5, 2024Asia News ServiceSpread the loveजशपुर: पांच नवंबर (ए) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की कोशिश के दौरान एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में महिला का पोता घायल हो गया।