Site icon Asian News Service

ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की कोशिश, संचालक की दादी की गोली मारकर हत्या

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जशपुर: पांच नवंबर (ए) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की कोशिश के दौरान एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में महिला का पोता घायल हो गया।

जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजू गुप्ता (25) की दुकान में दो लुटेरों ने मंगलवार दोपहर लूटपाट की कोशिश की।सिंह के मुताबिक, लुटेरों ने संजू की दादी उर्मिला गुप्ता (65) की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना में संजू को भी चोट पहुंची है।

सिंह के अनुसार, दोपहर लगभग 12 बजे मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश हमलावर गांव पहुंचे और ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर लूटपाट की कोशिश करने लगे।

उन्होंने बताया, “जब केंद्र के संचालक संजू ने विरोध किया, तो लूटेरे देशी कट्टा दिखाकर उसे धमकाने लगे। इस दौरान, संजू की दादी उर्मिला वहां पहुंची और लूटेरों से कट्टा छीनने की कोशिश करने लगी। तभी एक लूटेरे ने उर्मिला को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।”

सिंह के मुताबिक, लुटेरों ने संजू पर कट्टे की बट से हमला किया है, जिससे वह घायल हो गया है।

उन्होंने बताया कि जब लुटेरे वहां से भाग रहे थे, तब आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने उन पर भी हमले का प्रयास किया और मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की ओर भाग गए।

सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और घायल युवक को अस्पताल भेजा गया। घायल संजू का इलाज किया गया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की खोज शुरू कर दी गई है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version