सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर सोना जब्त किया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 27 फरवरी (ए) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एक व्यक्ति से खजूर के अंदर छुपाया गया सोना जब्त किया है।

सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि बुधवार को सऊदी अरब के शहर जेद्दा से आने वाले 56 वर्षीय एक भारतीय पुरुष यात्री को रोका गया।उसने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सामान की जांच में पीली धातु के कटे हुए टुकड़े और एक चेन बरामद हुई, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह सब सोना है। इसका कुल वजन 172.00 ग्राम है, जिसे खजूरों के अंदर छिपाया गया था।’’