दलित महिला को राइफल दिखाकर दुष्कर्म, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर
Spread the love

शाहजहांपुर (उप्र) 28 दिसंबर (ए) शाहजहांपुर जिले के कांट थाना इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर राइफल दिखाकर दलित महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना के दौरान जब महिला चीखी तो आरोपी अपनी राइफल और कपड़े छोड़कर भाग गया।अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने शनिवार को ‘ बताया की थाना कांट क्षेत्र में एक गांव में रहने वाली 32 वर्षीय महिला अपने पति व बच्चों के साथ घर में बरामदे में सो रही थी तभी आरोपी नीरज ठाकुर दीवार फांदकर घर में घुस आया.एएसपी ने बताया कि आरोपी महिला को उठाने के बाद राइफल दिखाकर रसोई में ले गया और फिर दुष्कर्म किया, महिला की चीख सुनकर परिवार वाले जाग गए तो आरोपी अपनी राइफल, पैंट, जैकेट और मोबाइल भी वहीं छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने मामले में दुष्कर्म, घर में घुसने समेत भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं तथा अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत आरोपी नीरज ठाकुर के विरुद्ध शुक्रवार रात में मामला दर्ज कर लिया है।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।