दिल्ली विधानसभा चुनाव : 46 प्रतिशत प्रत्याशियों ने पांचवीं से 12वीं कक्षा तक की है पढ़ाई

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 27 जनवरी (ए) दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे 699 उम्मीदवारों में से 46 प्रतिशत ने पांचवीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर)’ ने यह जानकारी दी।

एडीआर के मुताबिक अन्य 46 प्रतिशत प्रत्याशियों ने स्नातक से स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई की है।एडीआर ने पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पर अपनी यह रिपोर्ट जारी की है।इस विश्लेषण से 699 उम्मीदवारों की शैक्षणिक विविधता के बारे में जानकारी मिली है।

एडीआर विश्लेषण के अनुसार, 46 प्रतिशत या 324 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले 322 उम्मीदवारों में से 126 स्नातक, 84 स्नातक पेशेवर और 104 स्नातकोत्तर हैं। आठ उम्मीदवारों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है।

इसके अलावा, 18 उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा है।

छह उम्मीदवारों ने औपचारिक स्कूली शिक्षा के बिना खुद को साक्षर घोषित किया है वहीं 29 उम्मीदवारों ने खुद को निरक्षर बताया है। 2020 के चुनाव की तुलना में, विश्लेषण किए गए उम्मीदवारों की संख्या 672 से बढ़कर 699 हो गई है।

गहन विश्लेषण से कई अन्य बातें भी सामने आयी हैं। स्नातक पेशेवरों की संख्या 62 से बढ़कर 84 हो गई है और स्नातकोत्तर उम्मीदवारों की संख्या 90 से बढ़कर 104 हो गई है, जबकि डॉक्टरेट की डिग्री वाले उम्मीदवारों की संख्या 11 से घटकर आठ हो गई है। निरक्षर उम्मीदवारों की संख्या 16 से बढ़कर 29 हो गयी है।

दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान है। मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।