नयी दिल्ली, 14 अगस्त (ए) दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर बम रखे होने की गलत सूचना देने के आरोप में 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी राहुल गुप्ता के तौर पर हुई है और उसने रविवार को शराब के नशे में फोन कर गलत जानकारी दी थी।.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार रात आठ बजकर 22 मिनट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के नियंत्रण कक्ष से एक कॉल आई कि कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर एक बम रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद स्टेशन की अच्छी तरह से तलाशी ली गई लेकिन न बम मिला न ही कोई संदिग्ध वस्तु मिली।
मेट्रो के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रामगोपाल नाइक ने कहा कि सीआईएसएफ के नियंत्रण कक्ष में फोन करने वाले शख्स की पहचान स्थापित की गई और उसकी निजी जानकारी हासिल कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान, गुप्ता ने बताया कि वह चर्च रोड, कश्मीरी गेट पर कल पुर्जों की दुकान पर काम करता है और उसने नशे की हालत में फोन किया था ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता में भय पैदा हो सके।