दिल्ली पुलिस ने फिरौती के लिए अपने ही अपहरण का नाटक रचने वाले को पकड़ा

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 21 फरवरी (ए) दिल्ली पुलिस ने अपने परिवार से पैसे ऐंठने के लिए अपने ही अपहरण का नाटक रचने वाले 26 वर्षीय एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पंकज मंडल के लापता होने की सूचना 17 फरवरी को दी गई थी।पश्चिम बंगाल में उसकी बहन को सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ परेशान करने वाले फोटो और वीडियो मिले थे, जिनमें उसकी रिहाई के लिए फिरौती की मांग की गई थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया, ‘पुलिस ने किशनगढ़ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। मंडल के पैतृक स्थान पश्चिम बंगाल में उसकी बहन को भेजे गए फोटो और संदेश संदिग्ध पाए गए।’

डीसीपी ने कहा, ‘तस्वीरों का बारीकी से विश्लेषण करने पर पुलिस को संदेह हुआ कि मंडल अपने परिवार से पैसे ऐंठने के लिए अपने अपहरण का नाटक कर रहा था। हमने मंडल के संभावित स्थानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाली और उसकी तलाश शुरू की।’

चौधरी ने कहा, ‘लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने कश्मीरी गेट इलाके से मंडल का पता लगाया और उसे पकड़ लिया।’

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मंडल ने कबूल किया कि उसने अपने परिवार से पैसे ऐंठने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के बाद मंडल को उसके परिवार के सदस्यों से मिला दिया है।