Site icon Asian News Service

दिल्ली में साल का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, शाम को हुई हल्की बारिश

Spread the love

नयी दिल्ली: 14 मार्च (ए) दिल्ली में शुक्रवार को इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक है। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी।

दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शाम को हल्की बारिश हुई।दिल्ली में इससे पहले 11 मार्च को इस साल का सबसे अधिक तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।आईएमडी ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे के आसपास दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 193 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में था।

शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

Exit mobile version