लखनऊ, 18 जनवरी एएनएस। यूपी में ऊर्जा विभाग ने सोमवार को बिजली कंपनियों में रिक्त चल रहे निदेशक के आठ पदों पर नये अधिकारियों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है। इस क्रम में अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. लखनऊ में निदेशक (वितरण) बनाया गया है। अमरेंद्र सिंह कुशवाहा को निदेशक (एसएलडीसी) उ.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी लि. लखनऊ, रंजन कुमार श्रीवास्तव को निदेशक (वित्त) उ.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी लि. लखनऊ, बृजमोहन शर्मा को निदेशक (तकनीकी) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. आगरा, राकेश कुमार राना को निदेशक (तकनीकी) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. मेरठ, शेष कुमार बघेल को निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. वाराणसी, प्रदीप कक्कड़ को निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. लखनऊ तथा संजय श्रीवास्तव को निदेशक (तकनीकी) कानपुर विद्युत आपूर्ति कं. लि. कानपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
