Site icon Asian News Service

महिला वकील की आत्महत्या के मामले में पुलिस उपाधीक्षक गिरफ्तार

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बेंगलुरु: 11 मार्च (ए) कर्नाटक के बेंगलुरु में 33 वर्षीय महिला वकील की आत्महत्या के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक कनकलक्ष्मी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि कनकलक्ष्मी के खिलाफ तब मामला दर्ज किया गया था जब महिला वकील ने यह आरोप लगाया था कि कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले में पूछताछ के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उनके कपड़े उतरवा दिये थे।वकील ने उपाधीक्षक पर 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया था।वकील जीवा एस. के. का 22 नवंबर 2024 को सुसाइड नोट बरामद होने के बाद आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की उपाधीक्षक कनकलक्ष्मी के खिलाफ बनशंकरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।

इस घटना के संबंध में दर्ज हुई प्राथमिकी के बाद पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने केंद्रीय अपराध शाखा को आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ जांच का आदेश दिया था।

जीवा की बहन संगीता एस. ने कनकलक्ष्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी बहन के कपड़े उतरवा दिये गये ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके पास ‘साइनाइड’ है या नहीं और उसे 25 लाख रुपये की रिश्वत देने के लिए भी प्रताड़ित किया गया

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version