आयोग के आंशिक निर्णय के बाद भी छात्रों का आंदोलन जारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज November 15, 2024November 15, 2024Asia News ServiceSpread the loveप्रयागराज: 15 नवंबर (ए) प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन कराने के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के निर्णय के बाद आयोग के कार्यालय के सामने जारी छात्र आंदोलन शुक्रवार को थोड़ा धीमा पड़ता नजर आया।