तीस हजार रुपये रिश्वत लेते जिला पंचायत राज अधिकारी गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने पकड़ा

अमेठी उत्तर प्रदेश
Spread the love


अमेठी, 17 जून (ए)। यूपी के अमेठी जिले में गुरुवार को उस समय हडकंप मच गया जब विजिलेंस टीम ने डीपीआरओ (जिला पंचायत अधिकारी) श्रेया मिश्रा को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम उन्हें अपने साथ लेकर चली गई और जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर अमेठी शहर स्थित होटल इंटरनेशनल में पूंछतांछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि यह
पूरी कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की गई है। मामले की जानकारी जिलाधिकारी तक को नहीं थी। वहीं, जिला स्तरीय अधिकारी की गिरफ्तारी से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। डीपीआरओ आफिस अमेठी के विकास भवन में स्थित है।
विजिलेंस की टीम बुधवार शाम करीब 5:00 बजे होटल इंटरनेशनल एंड रेस्टोरेंट्स पहुंची और गुरुवार सुबह करीब 11:00 बजे दो गाड़ियों से गौरीगंज की ओर रवाना हो गई। टीम में कुल 12 से 13 सदस्य मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि गौरीगंज पुलिस टीम को विजिलेंस की टीम ने पहले सूचना दे दी थी। गौरीगंज पुलिस टीम में कोतवाली के गौतम और ममता रावत मौजूद रहे।