जौनपुर, चार जनवरी (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे से करीब 50 कदम दूरी पर स्थित श्री साई बाल चिकित्सालय के डॉक्टर तिलकधारी पटेल की बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि रात करीब 2 बजे अस्पताल के ऊपर तीसरे तल के कमरे में डाक्टर साहब सो रहे थे कि तीन अज्ञात बदमाश ऊपर चढ़ गए और ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। गोली उनकी आंख और सीने में लगी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर चौराहे पर पिकेट ड्यूटी पर लगी पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाश गोली चलाने के बाद आराम से पैदल ही प्रधानपुर गांव की तरफ भाग निकले। घटना की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर किया हत्यासूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा,सीओ केराकत गौरव शर्मा, इंस्पेक्टर जलालपुर राजेश यादव पहुंच गयें और छानबीन शुरू कर दी।काफी प्रयास के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं नहीं लगा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के चाचा कमलेश पटेल की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
