शराबी पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्यारा पिता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर,12 जून (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावां की अनुसूचित बस्ती में शनिवार की देर रात शराब के नशे में धुत पिता ने अपने बेटे को कुल्हाडी से काट डाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल क़याम हो गया था।
जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावां की अनुसूचित बस्ती में शनिवार को इंद्रजीत शराब के नशे में धुत था। आरोप है कि रात करीब 12 बजे उसने अपने बेटे राजमन (30) के ऊपर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। कुल्हाड़ी के वार से राजमन की गर्दन धड़ से अलग हो गई। राजमन के छोटे भाई अजय कुमार व गुलशन उसे 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने राजमन को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
वहीं हत्यारे पिता इंद्रजीत को पुलिस ने घटना से 6 घंटे बाद गांव में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।