जौनपुर,14 अप्रैल (ए)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल ने जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में तापमान में हो रही अत्यधिक बृद्धि,धूप एवं गर्मी के चलते बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय ,सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों की नई समय सारिणी जारी किया है। जिसके तहत विद्यालय के संचालन का समय सुबह 7:30 से लेकर अपराह्न 12:30 बजे तक किया गया है। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश सबंधित को दिया है।
