नई दिल्ली, 12 अगस्त (ए)। देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले घट बढ़ रहे हैं मौत के आंकड़े एक बार फिर घट बढ रहे है। पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के 41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या एक बार फिर 490 हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 41 हजार 195 नए मामले दर्ज किेए गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41,195 नए मामले आए, 39,069 रिकवरी हुईं और 490 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,20,77,706
सक्रिय मामले: 3,87,987
कुल रिकवरी: 3,12,60,050
कुल मौतें: 4,29,669
देश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के आए 41 हजार से अधिक नये मामले,मौत का आंकड़ा इतने पर पहुंचा
