नई दिल्ली, 13 अगस्त (ए)। देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले घट बढ़ रहे हैं मौत के आंकड़े एक बार फिर घट बढ रहे है। पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या एक बार फिर 585 हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 40 हजार 120 नए मामले दर्ज किेए गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,120 नए मामले आए, 42,295 रिकवरी हुईं और 585 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,21,17,826
सक्रिय मामले: 3,85,227
कुल रिकवरी: 3,13,02,345
कुल मौतें: 4,30,254 .