नई दिल्ली,12 नवम्बर (ए)। देश की राजधानी दिल्ली-NCR में शनिवार की देर शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर की तरफ भागने लगे। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.4 मापी गई।शनिवार देर शाम 7.57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक हफ्ते में दूसरी बार राजधानी में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। एक बार फिर से भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है।आज ही उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी भूंकप के झटके लगे थे जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई है।
