Site icon Asian News Service

राजस्थान, लद्दाख व मेघालय में भूकंप के झटके,घरों से निकले लोग

Spread the love


नई दिल्ली, 21 जुलाई (ए)। देश के दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। मेघालय, राजस्थान और लद्दाख में आज सुबह 3 घंटे के अंतराल में भूकंप के अलग-अलग झटके महसूस किए गए। हालांकि, इन तीनों जगहों से अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है। सबसे पहले मेघालय में रात 2.10 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई।
इसके बाद राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के तेज झटके से लोग घबरा गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि लोग जब नींद में ही थे, तभी उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए। जिसके बाद वे आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकले।
वहीं, नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने लद्दाख में भी भूकंप की सूचना दी है। लद्दाख में आज सुबह 4.57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। यहां भी अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Exit mobile version