जम्मू कश्मीर में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर, एक जनवरी (ए) जम्मू कश्मीर में शनिवार को 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था। भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गयी और यह शाम छह बजकर 45 मिनट पर आया। भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए।

उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 216 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था। अभी किसी जन हानि या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।